NUJ-I News & Events
लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : बंडारू दत्तात्रेय
नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की चंडीगढ़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न 
 सोशल मीडिया पर निगरानी के कानून अपर्याप्त : ज्ञानचंद गुप्ता (हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष)

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रेस को राष्ट्र निर्माण पर फोकस करने की सलाह के साथ शरू हुई नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की चंडीगढ़ बैठक सोशल हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सोशल मीडिया के लिए निगरानी तंत्र की जरूरत को रेखांकित करने के सन्देश के साथ संपन्न होगई। बैठक में प्रेस परिषद के पुनर्गठन की प्रक्रिया में हुए परिवर्तन और पुनर्गठन के बाद इसका स्वरुप बदलने के दृष्टिगत इस प्रकरण को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का फैसला लिया गया, तीसरे मीडिया आयोग के गठन और नए वेजबोर्ड के अविलंब गठन की मांग की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बंडारू दत्तात्रेय ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र की शोभा तभी है जब मीडिया स्वतंत्र और निष्पक्ष हो। उन्होंने पीत पत्रकारिता को छोड़कर को मीडिया राष्ट्र निर्माण पर फोकस करने की सलाह देते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया सहित मीडिया के विभिन्न आयामों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विस्तारित मीडिया के आज के दौर में मुख्य धारा में मीडिया को आगे आना होगा और राष्ट्र निर्माण में फोकस करना होगा। पत्रकारों के सामने व्यापक चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचते हुए सरकार की आलोचना भी हो और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी तथा विश्लेषण भी।

November 25, 2021 07:20 PM
मीडिया कर्मियों की नौकरी, वेतन और बीमा सुरक्षा की गारंटी दे सरकार- एनयूजे (आई)

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना के इस दौर में वे पत्रकारों की नौकरी सुनिश्चित करने के साथ उनके स्वास्थ्य बीमा के लिए योजनाओं की घोषणा करे! पत्रकारों की प्रमुख लोकतांत्रिक  राष्ट्रीय संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एनयूजे (आई) के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मनोज मिश्र और महासचिव श्री सुरेश शर्मा ने एक बयान में कहा कि इस समय पत्रकारों की भूमिका महज एक नौकरी की नहीं बल्कि समाज सेवा के सबसे बड़े साधन के रूप में फिर सामने आयी है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को लिखे पत्र में मीडिया मे प्रकाशित/ प्रसारित कराए जाने वाले  सरकारी विज्ञापन में कटौती की मांग की है जो आश्चर्यजनक व समझ से परे है। एनयूजे व इसकी सम्बद्ध सभी राज्य इकाइयां मानती हैं कि यह मांग  किसी भी रूप में उचित नहीं है। इससे मीडिया क्षेत्र में मंदी और बेरोजगारी बढ़ेगी और पत्रकारिता का दायित्व समाज सेवा से विमुख हो जाएगा। पहले ही लॉकडाउन में व्यवसायिक क्षेत्र से राजस्व प्राप्ति घटने से पत्रकारों की छंटनी से पत्रकार जगत जूझ ही रहा है।

April 10, 2020 06:56 PM
एक साथ चुनाव पर देश में सहमति जरूरी: हरिवंश नारायण सिंह

नई दिल्ली (8 मार्च, 2019): श्री हरिवंश नारायण सिंह राजधानी में ‘’चुनाव और मीडिया’’ विषय पर एक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। परिचर्चा का आयोजन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) से संबद्ध दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) और मतदाता जागरूकता के लिए समर्पित सामाजिक संगठन ‘भारतीय मतदाता संगठन’ ने मिलकर किया। चर्चा में भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक के.जी. सुरेश, भारतीय मतदाता संगठन के अध्यक्ष डा रिखब चंद जैन, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक एवं उपाध्यक्ष मनोज मिश्र सहित एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

March 08, 2019 12:33 PM
राजेंद्र प्रभु को सीएसआईआर के सभागार में भावभीनी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली ( 10 फ़रवरी, 2019): वरिष्ठ पत्रकार एवं दिल्ली पत्रकार संघ व नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया के संस्थापक सदस्य राजेंद्र प्रभु को शनिवार 9 फरवरी 2019 को राजधानी दिल्ली में एक सादे समारोह में देश के शीर्ष पत्रकार संगठनों, विज्ञान-प्रौद्योगिकी लेखकों, मीडिया ट्रेड यूनियन नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रंद्धांजलि अर्पित की।

February 03, 2019 12:13 PM
Media should report news without any favouritism: Khattar

Chandigarh Feb 25 (UNI) Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has urged media persons to report or telecast news without any favouritism or bias, and instead of working for TRP and creating sensation, they should aim to give right direction to the society.

March 19, 2018 02:36 PM
Elected office-bearer of journalist body

Silveri Srishailam, editor, Probe Times , has unanimously been elected national secretary of the National Union of Journalists of India (NUJ-I) in the elections held on Sunday. He would continue in the office for two years. Vijay Kranthi, who was the returning officer, announced the results and informed the same to the media.

March 19, 2018 02:19 PM
Journalism is to keep people conscious of their interest: Minister

Haryana Education Minister, Ram Bilas Sharma said that the main aim of journalism is to keep people conscious of their interests. Journalism becomes meaningful only when linked with social concerns and public interests.

March 10, 2018 02:19 PM
Address

  Registered office

        7, Jantar Mantar Road

        Second Floor, New Delhi 110001

  President: 98102-95833

  Secy General: 94250-11551

  nujindia.org@gmail.com

Why National Union of Journalists (India)

The National Union of Journalists (India) set up NUJ-I School of Journalism and Communication in 1992 to undertake the urgent need for upgrading the professional skills of journalists working in the print and electronic media.

Copyright © 2024, National Union of Journalists (India) All Rights Reserved.